गोद में न रखे लैपटॉप
सिर्फ इसलिए की इसे लैपटॉप कहा जाता है इसका मतलब यह नहीं है की आपको इसे हमेशा अपनी गोद में रहना चाहिए | वास्तव में इसे गोद में रखना से अक्सर लैपटॉप की उम्र काम हो सकती है | प्रोसेसर कम्प्यूटर का दिमाग होता है,और यह वास्तव में गर्म हो जाता है और इसे कही न कही इस गर्मी को बहार निकलने की जरुरत है | अक्सर पंखा लैपटॉप के निचे होता है जहा थोड़ा सा वेनिलेशन होता है | लेकिन अगर वः वेंटिलेशन आपके पैंट या कम्बल से ढका ही तो आपका लैपटॉप गैर्न हो सकता है या धूल अंदर आना शुरू हो सकती है | हवा कभी कभी धूल को चारो ओर घुमा सकती है इससे इंटरनल पार्ट ख़राब हो सकते है जिसके लिए प्रोफेशनल के मदद की आवश्यता लेनी होगी
आपके पास एक सर्ज प्रोटेक्टर नहीं है |
भारत में खासकर गांवो में बिजली हमेशा एक सी नहीं रहती | यदि आपके क्षेत्र में बिजली आती व् जाती रहती है और यदि आप सर्ज प्रोटेक्टर का उपयोग नहीं कर रहे है,तो आपका लैपटॉप खरते में है | पॉवर काम अधिक होने पर लैपटॉप का मदर बोर्ड या अन्य पार्ट को नुकसान पंहुचा सकता है | एक पावर सर्ज आपको सुरक्षा प्रदान कर सकता है



